Sunday, August 19, 2018

कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति

पिछले हफ्ते भारी गिरावट के बाद कच्चे तेल पर आज भी दबाव कायम है। ब्रेंट का दाम लगातार 72 डॉलर के नीचे है। दरअसल टर्की संकट और अमेरिका और चीन में ट्रेड वॉर से क्रूड की मांग घटने की आशंका है। ऐसे में कीमतों पर चौतरफा मार पड़ रही है। 

इस बीच सोना हालांकि 1.5 साल के निचले स्तर से करीब 25 डॉलर संभल गया है और कॉमेक्स पर ये 1185 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रहा है। 

पिछले हफ्ते से 1160 डॉलर तक लुढ़क गया था। आज चांदी में ऊपरी स्तर से दबाव है और ये करीब एक चौथाई परसेंट नीचे है।


उधर अमेरिका और चीन में ट्रेड टॉक की उम्मीद से मेटल को सपोर्ट मिला है और कॉपर का दाम लंदन मेटल एक्सचेंज और शांघई एक्सचेंज पर करीब 0.5 फीसदी बढ़ गया है। 

पिछले हफ्ते ये 1 साल के निचले स्तर पर लुढ़क गया था। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में शानदार रिकवरी आई है और 1डॉलर की कीमत 69.90 रुपये के नीचे आ गई है।

अधिक जानकरी के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 


No comments:

Post a Comment