Sunday, July 1, 2018

कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव

पिछले हफ्ते 5 फीसदी की जोरदार तेजी के बाद कच्चे तेल में आज तेज गिरावट आई है और ब्रेंट का दाम 1.5 फीसदी फिसल गया है। 

दरअसल अमेरिका ने दावा किया है कि सऊदी अरब कच्चे तेल की सप्लाई बढ़ाने को राजी हो गया है। सऊदी अरब ने कहा है कि जरूरत पड़ी तो वह क्रूड की सप्लाई जरूर बढ़ाएगा। वहीं डॉलर में आज रिकवरी भी आई है। ऐसे में कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव बढ़ गया है। डॉलर में बढ़त का असर सोने और चांदी पर भी दिख रहा है। ग्लोबल मार्केट में दोनों में ही गिरावट पर कारोबार हो रहा है।

इस बीच चीन में एल्युमिनियम का दाम करीब 0.5 फीसदी गिर गया है। वहीं लंदन एक्सचेंज पर भी मेटल की चाल सुस्त है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आई है और डॉलर की कीमत 68.5 रुपये के नीचे आ गई है।

इस बीच मॉनसून पूरे देश में सक्रिय हो चुका है और भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में पूर्वोत्तर के कई इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान है। 

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी बारिश हो सकती है। हालांकि इस सीजन यूपी और गुजरात में काफी कम बारिश होने से खरीफ की बुआई में करीब 20 फीसदी की भारी कमी दिख रही है।

अधिक जानकरी के लिए अपना नंबर  रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 


No comments:

Post a Comment