डॉलर के मुकाबले रुपये में आज हल्की मजबूती आई है। हालांकि इसके बावजूद डॉलर की कीमत 69 रुपये के ऊपर बनी हुई है।
इस बीच ग्लोबल मार्केट सोने की कीमतों पर आज भी दबाव है और ये लगातार दूसरे दिन 1220 डॉलर के नीचे बना हुआ है। इस हफ्ते सोने में करीब 2 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।
दरअसल चीन और भारत में सोने की मांग में कमी आई है। वहीं डॉलर में भी मजबूती है। ऐसे में सोने की कीमतों पर दोहरी मार पड़ रही है।
चांदी भी एक साल के निचले स्तर पर है। दरअसल बेस मेटल में आई भारी गिरावट से चांदी पर चौतरफा मार पड़ रही है। अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर की वजह से कॉपर एक साल के निचले स्तर पर है।
आज लंदन मेटल एक्सचेंज पर आज इसने 6 हजार डॉलर के भी नीचे का स्तर छू लिया है। बाकी मेटल में भी करीब 1 से 1.5 फीसदी की गिरावट का रुख है।
इस बीच मौसम विभाग ने बंगाल, ओडिशा, राजस्थान और आंध्रप्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
No comments:
Post a Comment